Thursday, April 20, 2017

कपूर के इन उपायों से नहीं होगी पैसे की कमी

अगर आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही तो निराश होने की जरूरत नहीं है. कपूर आपके जीवन की समस्याओं को दूर कर सकता है. धन समस्या, वास्तुदोष, बीमारियों सभी से कपूर आपको बचा सकता है. जानें कैसे:
- वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर में कपूर की दो गोली रखें. जब यह गल जाए तो फिर दो गोलियां रख दें. समय-समय पर आप कपूर रखते रहें. इससे वास्तुदोष खत्म हो जाएगा.

- धन की कमी से गुजर रहे हैं तो कुछ दिनों तक रात के समय चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग को जलाएं.
- घर की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही तो कपूर को घी में भिगाएं और सुबह और शाम के समय इसे जलाएं. इससे निकलने वाली उर्जा से घर के अंदर सकारात्मक उर्जा आती है.

- बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं तो शनिवार को कपूर के तेल की बूंदों को पानी में डालें और फिर इस पानी से रोज स्नान करें.
- यदि विवाह में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो 6 कपूर के टुकड़े और 36 लौंग के टुकडे लें. अब इसमें चावल और हल्दी को मिला लें. इसके बाद देवी दुर्गा को इससे आहुति दें.

No comments:

Post a Comment