- बीते समय की चीर-फाड़ कर समय बर्बाद करने के बजाय भविष्य को सुधारने के बारे में विचार करें।
- हर किसी को माफ कर करें।
- बदला लेने के लिए कोई कितना भी उकसाए, ऐसा नहीं करें।
- ज्यादा भावुक हुए बिना ही जिनसे प्यार है उनका साथ दें।
- यथार्थ व तर्क को अहमियत देते हुए भी दिल की भी सुनें।
- कोशिश करें कि छोटे-मोटे अरमान पूरे करते चलें ताकि जीने का मजा मिलता रहे।
- ज्योतिष विद्या से मिली सूचनाओं पर केवल अच्छे पहलुओं पर यकीन करें और चिंता वाली बातों को झूठा मानें ताकि गंडे-तावीज के चक्कर में आपकी जेब खाली न हो।
- इंटरनेट, फेसबुक व फोन पर पूरी तरह निर्भर नहीं होकर रूबरू होकर संवाद का मजा लें।
- अपने चाहनेवालों के सीधे संपर्क में रहें ताकि हौसला बना रहे।
- नैतिकता का वही पैमाना अपने लिए भी तय करें जो दूसरों के लिए रखें।
- अपने जलनशील स्वभाव के कारण दूसरों का सुख चैन न लूटें।
- अपने को खाने-पीने से वंचित कर त्याग व बलिदान करने जैसी कसम या संकल्प न लें, यह मूलतः अपनों को प्यार नहीं सजा देने के लिए होता है।
- किसी भी प्रकार की अति से बचने की कोशिश करें।
- बार-बार अपना मन न बदलें, एक विचार पर टिककर रहें ताकि स्थिरता रहे।
- हर किसी को माफ कर करें।
- बदला लेने के लिए कोई कितना भी उकसाए, ऐसा नहीं करें।
- ज्यादा भावुक हुए बिना ही जिनसे प्यार है उनका साथ दें।
- यथार्थ व तर्क को अहमियत देते हुए भी दिल की भी सुनें।
- कोशिश करें कि छोटे-मोटे अरमान पूरे करते चलें ताकि जीने का मजा मिलता रहे।
- ज्योतिष विद्या से मिली सूचनाओं पर केवल अच्छे पहलुओं पर यकीन करें और चिंता वाली बातों को झूठा मानें ताकि गंडे-तावीज के चक्कर में आपकी जेब खाली न हो।
- इंटरनेट, फेसबुक व फोन पर पूरी तरह निर्भर नहीं होकर रूबरू होकर संवाद का मजा लें।
- अपने चाहनेवालों के सीधे संपर्क में रहें ताकि हौसला बना रहे।
- नैतिकता का वही पैमाना अपने लिए भी तय करें जो दूसरों के लिए रखें।
- अपने जलनशील स्वभाव के कारण दूसरों का सुख चैन न लूटें।
- अपने को खाने-पीने से वंचित कर त्याग व बलिदान करने जैसी कसम या संकल्प न लें, यह मूलतः अपनों को प्यार नहीं सजा देने के लिए होता है।
- किसी भी प्रकार की अति से बचने की कोशिश करें।
- बार-बार अपना मन न बदलें, एक विचार पर टिककर रहें ताकि स्थिरता रहे।
No comments:
Post a Comment